मायावती

UP: मायावती ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, निशुल्क राशन को लेकर कही बात

Top प्रदेश

बदायूं। लोकसभा चुनाव के मददेनजर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बदायूं के इस्लामनगर में आयोजित चुनावी सभा में भाजपा पर जमकर वार किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब परिवारों पर अस्थायी तौर पर फ्री में जो थोड़ी सी खाद्य सामग्री दी जा रही है उससे स्थायी तौर पर किसी का भला नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि यह राशन भाजपा या मोदी की जेब से नहीं मिलता है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को बदायूं आंवला और संभल लोकसभा क्षेत्र के बसपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपके टैक्स के पैसों से मोदी राशन बाट रहे हैं। यह पैसा भाजपा या मोदी की जेब से नहीं मिलता है। इसलिए भाजपा या आरएसएस के लोग जब आपको नमक का कर्ज याद दिलाएं तो उनके बहकावे में न आएं।

अपनी जेब से नहीं दे रहे हैं राशन: मायावती

मायावती ने नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार जो थोड़ा बहुत खाद्य सामग्री दे रही है यह उनकी जेब से नहीं दी जा रही है, अपितु यह सब आप लोगों के टैक्स से दिया जा रहा है। उन्होंने जनता से अनुरोध किया है कि वह भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं की बातों में आकर या न सोचना की आपने उनका नमक खाया है। यह नमक आप का अपना नमक है जो टैक्स के रूप में आप लोगों ने दिया है।

हर हाथ को मिले काम

मायावती ने कहा कि देश की सबसे जटिल समस्या बेरोजगारी है। आस्थायी रूप से खाद्य सामग्री देने से यह समस्या हल नहीं हो सकता है। यह समस्या हर हाथ को काम देने से ही हल हो सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही कांग्रेस सत्ता से हटी थी।

वहीं पिछले कुछ समय से भाजपा और उसके सहयोगी दल सत्ता पर काबिज हैं लेकिन भाजपा की पूंजीवादी,  द्वेषपूर्ण नीतियों व कथनी व करनी में अंतर होने की वजह से लगता है कि इस बार भाजपा भी केंद्र की सत्ता में आसानी से वापस आने वाली नहीं है।

इस बार चुनाव में भाजपा की जुमलेबाजी, नाटकबाजी और कागजी गारंटी काम में आने वाली नहीं है।

यह भी पढ़ें: बरेली वालों ने लिया अंहकार गिराने का संकल्प: अखिलेश यादव

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *