Sam-Bahadur

फिल्ड मार्शल सैम बहादुर की बायोपिक का बेसब्री से फैंस कर रहे हैं इंतजार, दिसम्बर में होगी रिलीज

Top मनोरंजन

1971 के युद्ध में एक अहम भूमिका निभाने वाले फिल्ड मार्शल सैम बहादुर की कहानी पर बनी फिल्म सैम बहादुर का फैँस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फील्ड मार्शल की बायोपिक की घोषणा के बाद से ही फैंस बेहद उत्साहित है इस क्रम में फिल्म के टीजर को लेकर अपडेट मिल रहा है।

दरअसल, इस के निर्माता 13 अक्टूबर को सैम बहादुर फिल्म का टीजर मुंबई में रिलीज करेंगे। वहीं बताया जा रहा है कि फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म को आईसीसी विश्व कप के दौरान लॉन्च करने का प्लान बनाया है। इसके लिए मेकर्स ने स्टार नेटवर्क से करार किया है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी सैम बहादुर का फैँस बेसबरी से इंतजार कर रहे है मेघना गुलजार ने तलवार, राजी, छपाक जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

फिल्म के मुख्य किरदार सैम मानेकशॉ की भूमिका विक्की कौशल निभा रहे है। वहीं इस फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सैम बहादुर फिल्म की शूटिंग 2 सालों में कई स्थानों पर हुई है।

बता दें सैन बहादुर का पूरा नाम सैन मानेकशॉ है। उनकी बहादुरी को देखते हुए ही उनका नाम सैन बहादुर पड़ा। सैन मानेकाशॉ को अपने करियर के दौरान कई सम्मान प्राप्त हुए। 59 वर्ष की आयु में सैन मानेकाशॉ को फील्ड मार्शल के सम्मान से नवाजा गया था। यह सम्मान प्राप्त करने वाले वह भारत के पहले जनरल थे।

1972 में उन्हें पद्म विभूषण के पद से भी सम्मानित किया गया था। आप को जानकार हैरानी होगी की सैन बहादुर सेना में भर्ती नहीं होना चाहते थे। डॉक्टर की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड ना भेजने के कारण वह अपने पिता से नाराज हो गए थे। इसी कारण उन्होंने सेना में जाने का निर्णय लिया।

सैन बहादुर एक ऐसे सैनिक थे जिन्होंने प्रधानमंत्री तक को मना कर दिया था। साथ ही तत्कालीन प्रधानमंत्री के साथ उनके हंसमुख जवाब की भी चर्चा खुब होती है। 1971 में पाकिस्तान की हरकतों से परेशान होकर जब इंदिरा गांधी ने मानकेशॉ से पूछा था की क्या वह पाकिस्तान से जंग लड़ने के लिए तैयार है तब सैम ने साफ साफ मना करते हुए छह माह का समय मांगा था। इस पर इंदिरा गांधी सैम से काफी नाराज भी हो गई थी।

सैम बहादुर के प्रधानमंत्री के साथ कई हंसी मजाक के भी चर्चे होते हैं बताया जाता है कि दिसंबर 1971 में पाकिस्तान से युद्ध से पहले इंदिरा गांधी ने सैम से पूछा था क्या वह युद्ध के लिए तैयार हैं इस पर सैम ने हंसते हुए जवाब दिया था कि वह हमेशा तैयार रहते हैं स्वीटी।

इंदिरा गांधी के साथ उनका एक और किस्सा काफी फेमस है एक बार जब इंदिरा गांधी विदेश यात्रा से भारत पहुंची थी तो उनका स्वागत करने के लिए सैम भी गए थे। इंदिरा गांधी को देखकर उन्होंने कहा कि आपका हेयर स्टाईल काफी अच्छा लग रहा है। इस पर इंदिरा गांधी ने मुस्कराते हुए कहा था कि किसी और ने यह नहीं नोटिस किया।

सैम बहादुर ने अपने सैन्य करियर में पांच युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें 1971 में पाकिस्तान पर मिली विजय का हीरो कहा जाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *