मोदी

PM Modi: लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी ने ली पीएम पद की शपथ

Top देश

नईदिल्ली। नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार शाम 7.15 बजे से राष्ट्रपति भवन में हुआ। आज ही उनकी कैबिनेट में शामिल 30 कैबिनेट मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

शपथ ग्रहण को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई थी। शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के तमाम सहयोगी दलों के दिग्गजों को मंत्री पद की शपथ के लिए पहले ही फोन जा चुका है। शपथ ग्रहण से पहले ही जिनके पास फोन आया है, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास पर नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी कर ली है।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता दिया गया है। खड़गे भी शपथ ग्रहण में शामिल हुए हैं, प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी देशों के नेता शामिल हो रहे हैं।

इनमें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे समारोह में हिस्सा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut: कंगना को थप्पड़ मारने के मामले में महिला सुरक्षा कर्मी निलंबित, जाने क्या है पूरा मामला

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *