जंगल में आग

उत्तराखंड: 24 घंटे में 64 स्थानों पर धधके जंगल, सीएम ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Top प्रदेश

देहरादून । लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड जंगलों में लग रही आग से परेशान है। पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड में 64 स्थानों से जंगल में आग की खबरे आ रही है। जंगल में लगी आग से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक महिला का इलाज अभी चल रहा है। जंगल की आग को रोकने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश से 64 स्थानों पर वनाग्नि की सूचना मिली हैं। इनमें से कुमाऊं में 29, गढ़वाल में 30  और वन्यजीव क्षेत्रों में 5 घटनाओं की सूचना मिली है। अनुमान के अनुसार इस वनाग्नि से 74.67 हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक 868 घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें से गढ़वाल में 344, कुमाऊं में 456 और वन्यजीव क्षेत्रों में 68 घटनाएं शामिल हैं। इनमें कुल 1085.998 हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आ चुका है।

लेकिन आग पर काबू पाने में विभाग नाकामयाब सिद्ध हो रहे हैं। वनाग्नि की लगातार आ रही खबरों को देखते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली से प्रदेश में वनाग्नि को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। बता दें पूर्व में भी वनाग्नि को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए थे। मुख्यमंत्री सभी संबंधित अधिकारियों के साथ इस संबंध में अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा के साथ वनाग्नि से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेंगे।

यह भी पढ़ें: मतदान में गिरावट से सभी दलों में हलचल, कम हो सकता है हार-जीत का अंतर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *