mothers day gift ider

मदर्स डे पर मां को देना चहते है गिफ्ट पर समझ नहीं आ रहा क्या?, ये है कुछ Gift Ideas

Top स्पेशल

दोस्तों इस बार 14 मई 2023 को मदर्स डे आ रहा है। जब मदर्स डे पर अपनी मां को कुछ गिफ्ट करने की बात बाती है तो हम में से अधिक्तर लोगा मॉडर्न और क्लासिक चीजों लेने की सोचते है पर वह चीजे उन के व्यक्तित्व से मेल नहीं खाती दोस्तों अपनी मां को इस बार वो गिफ्ट दें जो कि उन की रुचियों के अनुरूप हों और उन्हें पसंद भी आए।

वैसे तो मां के लिए सब कुछ कुर्बान है पर फिर भी बजट का भी ख्याल रखना हैं। इस लिए सबसे अच्छे गिफ्ट की लिस्ट लेकर आए है जो की आप के बजट में आने के साथ साथ मां को पसंद भी आएंगे। ज्वैलरी से लेकर परफ्यूम तक, इस लिस्ट में सब कुछ है। बजट की कमी को ध्यान में रखते हुए हमने सुनिश्चित किया है कि इस सूची में प्रत्येक आइटम बजट के अनुरूप हो ताकी आप  आसानी से अपनी मां के लिए एक शानदार गिफ्ट पा सकते हैं।

और हां जल्दी करें क्योंकि कुछ ही दिन बचे हैं मदर्स डे आने में  यदी आप अपनी मां के लिए जो भी उपहार चुनते हैं, उसे अपनी मां को एक कागज पर एक विचारशील संदेश लिखकर दें।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी

आर्टिफिशियल ज्वेलरी– मार्केट में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की कमी नही है आप इसे बेहद कम कीमत पर मार्केट से खरीद सकते है यह आप को हर क्वालिटी में हर डिजाइन में मिल जाएगा, और ज्यादा खर्चा भी नही कराना पड़ेगा। खूबसूरत ज्वेलरी आपकी मां के लिए आपके प्यार की सही अभिव्यक्ति हो सकती है।

ब्लू आई पेंडेंट

ब्लू आई पेंडेंट – ज्वेलरी सेट महिलाओं के लिए बेहतरीन गिफ्ट होते हैं, इसलिए हमने इसे लिस्ट में शामिल किया है दरअसल, ब्लू आई पेंडेंट के बारे में कहा जाता है कि यह नजर से बचाता है इसलिए इससे एक अच्छा संदेश जाता है।

सारेगा में कारवां मिनी प्लस या कोई अन्य स्पीकर

सारेगा में कारवां मिनी प्लस या कोई अन्य स्पीकर– दोस्तों  मदर्स डे पर मां को देने के लिए यह भी एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है यदि आप को कोई आईडिया नहीं आ रहा है  तो सारेगामा कारवां मिनी+ पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर आपकी दिन बचाने के लिए यहां है।

इस में कई नए और पुराने गाने अपलोड है जिने सुन का आप की मां खुश हो जाएगी।  आप अपनी मां को उनके पसंदीदा गानों का आनंद लेने में मदद करने के लिए उनकी प्लेलिस्ट तैयार करने के लिए सारेगामा कारवां ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं।

 हैंडबैग

हैंडबैग– हैंडबैग या पर्स महिलाओं की पसंदीजा चीजों में से एक है इस मदर्स डे पर आप अपनी मां को यह भी गिफ्ट कर सकते है दोस्तों मार्केट में कई तरह के हैंडबैग उपलब्ध है ये दिखने में अच्छे होते है और ज्यादा महंगे भी नही होते तो यह आप की मां के लिए बेहतर गिफ्ट हो सकता हैं।

आयुर्वेद फूड सप्लीमेंट

आयुर्वेद फूड सप्लीमेंट- ये भी इस मदर्स डे पर मां को देने के लिए बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है आप की मां अक्सर ही घर के काम में लगी रहती है और अपनी सेहत पर ध्यान नहीं देती है तो आप उन्हें कोई फूड सप्लीमेंट दे सकते है।

महिलाओं के लिए घड़ी

महिलाओं के लिए घड़ी– मां को मदर्स डे पर गिफ्ट करने के लिए यह भी एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है। यह देखने में सुंदर होने के साथ साथ बजट में भी आ जाती है मार्केट में इस प्रकार की घड़ियों की भरमार है आप को हजारों डिजाइन मिल जाएंगे।

परफ्यूम

परफ्यूम– दोस्तों परफ्यूम भी इस मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करने के लिए एक अच्छा सुझाव हो सकता है  परफ्यूम चमेली, कंद गुलाब, मंदारिन, नाशपाती और आड़ू की खुशबू वाला हो तो और भी अच्छा है इस की  अनूठी खुशबू लगाने वाले को ताजगी का एहसास कराती है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *